img-fluid

Ayra-Nuppur की शाही शादी के संगीत समारोह के वीडियो हो रहे वायरल

January 11, 2024
मुंबई (Mumbai)। आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे (Ayra Khan and Nupur Shikhare) की आज उदयपुर में पारंपरिक तरीके से शाही शादी  (Royal Wedding) होगी। शाही शादी की रस्में कई दिन से शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को आयरा की ओर से संगीत समारोह हुआ था। इस समारोह के कुछ वीडियो सामने आए हैं।


म्यूजिक फेस्टिवल में आयरा और नूपुर की एंट्री का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयरा और नूपुर दोनों ही खूबसूरत लग रहे हैं। नूपुर ने सूट पहना था, जबकि आयरा ने लहंगा चोली और उसके ऊपर लाल हुडी पहनी थी। दूसरे वीडियो में आमिर खान, उनकी दूसरी पत्नी किरण राव, बेटे आजाद सभी एक म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। तीनों ने मिलकर ‘फूलों का तारों का, सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है’ गाना गाया। आयरा और नुपुर की शादी के म्यूजिक कॉन्सर्ट के यह वीडियो चर्चा में है। आमिर, किरण और आजाद के गाए गाने के वीडियो पर फैंस कमेंट कर खूब तारीफ कर रहे हैं। आयरा और नूपुर की संगीत समारोह बेहद भव्य अंदाज में हुआ।

Share:

  • Akshay Kumar and Tiger Shroff की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज के लिए तैयार

    Thu Jan 11 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड के सबसे यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ (Akshay Kumar and Tiger Shroff) की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (big mian small mian) इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में श्रॉफ और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। इस फिल्म में टाइगर के फैंस उनके जोश को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved