बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत् जामवाल (Vidhyut Jamwal) ने हाल ही में फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (fashion designer nandita mahtani) से सगाई कर ली है और अब इस खबर को कन्फर्म किया है खुद अभिनेता विद्युत् जामवाल ने। रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में विद्युत् जामवाल और नंदिता महतानी साथ में ताजमहल (Taj Mahal) देखने गए थे। इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं थी, जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों इस मामले पर चुप्पी साधे हुए थे। लेकिन अब विद्युत् जामवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फैंस के साथ यह ख़ुशख़बरी शेयर की है। विद्युत जामवाल ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-‘मैंने कमांडो स्टाइल में 1 सितम्बर 2021 को सगाई की।’
विद्युत् के इस पोस्ट पर फैंस के साथ -साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी उन्हें बधाई दे रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्युत ने ताजमहल देखने के दौरान ही नंदिता के साथ एडवेंचर गेम्स खेलने का प्लान बनाया। ऐसे ही एक गेम के दौरान जब दोनों दीवार पर लटके हुए थे, तब उन्होंने नंदिता को प्रपोज किया और उनके हाथ में अपने नाम की रिंग पहनाई। वहीं दोनों अपने सफर की इस नई शुरुआत को लेकर काफी खुश है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध जायेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved