
विदिशा। विदिशा जिले (Vidisha District) के जोहड़ गांव (Johar Village) के पास एक स्कूल बस (School Bus) के नदी (River) में गिरने का मामला सामने आ रहा है। स्कूल बस के नदी में गिरने से कई बच्चे घायल (Children Injured) हो गए है। घटना के बाद मौके पर हड़कपं मच गया। आनन-फानन में किसी तरह से बच्चों को बाहर निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक कई बच्चों को चोट भी लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए विदिशा मेडिकल कॉलेज के बीएमओ डॉ. नारायण ने कहा, “आज करीब 1.30 बजे 6 बच्चों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। बताया गया कि 25 बच्चों को ले जा रही एक बस जाहोद नदी में गिर गई। भर्ती किए गए 6 बच्चों में से 2 को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। बाकी बच्चे लगभग ठीक हैं और उनकी हालत स्थिर है। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved