img-fluid

विद्या बालन ने शेयर किया अपना फेक AI वीडियो, बोली- इसमें मेरा हाथ नहीं है’

March 02, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अपने करियर में विद्या ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। विद्या सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। लेकिन इसी बीच अब विद्य ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। विद्या ने अपने पोस्ट में AI जनरेटेड कंटेंट की निंदा की है। साथ ही एक्ट्रेस ने लोगों को इसे वेरीफाई कर अलर्ट रहने की अपील की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)


विद्या ने वीडियो शेयर कर लिखा-‘स्कैम अलर्ट’
विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया है। इस पोस्ट के ऊपर ‘स्कैम अलर्ट’ लिखा है। विद्या ने अपना फेक वीडियो का उदाहरण देते हुए अपने फैंस को जागरूक किया है। इस पोस्ट के साथ विद्या ने कैप्शन में लिखा, ‘सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर इस समय कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मैं दिख रही हूं। हालांकि, मैं ये क्लियर करना चाहती हूं कि ये वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाए गए) द्वारा बनाए गए हैं और फेक हैं। इसे बनाने या वायरल करने में मेरी किसी भी तरह से कोई भागीदारी नहीं है, मैं इस वीडियो कंटेंट का समर्थन बिलकुल भी नहीं करतीं हूं। वीडियो में किए गए किसी भी दावे को मेरे द्वारा नहीं माना जाना चाहिए। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे जानकारी शेयर करने से पहले उसे वेरीफाई करें और AI द्वारा बनाई गई फेक वीडियो से सावधान रहें।’



असली-नकली की पहचान होती है मुश्किल
बता दें कि एआई द्वारा बनाए गए वीडियो और तस्वीरों में असली नकली का फर्क करना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल होता है। इसमें किसी भी व्यक्ति की आवाज, चेहरा या व्यक्तित्व की नकल करना बहुत आसान हो गया है। एआई के जितने फायदे हैं उससे कई गुना ज्यादा इसके नुकसान भी हैं अगर सही तरीके से इसका इस्तेमाल न किया जाए तब।

Share:

  • Four cases of bird flu found in this district of MP, H5N1 found in 3 pet cats and a bird

    Sun Mar 2 , 2025
    Chhindwara. Bird flu has knocked in Madhya Pradesh. The Union Health Ministry said on Friday that four cases of Highly Pathogenic Avian Influenza (H5N1) have been found in three pet cats and a bird in Madhya Pradesh. The ministry said that necessary public health measures were taken after the Animal Husbandry Department reported cases of […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved