img-fluid

Vidya Balan बिस्किट के लिए 5 स्टार होटल के सामने मांगने लग गई थीं भीख, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

July 01, 2023

मुंबई: एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों अपनी आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘नीयत’ के प्रमोशन में लगी हुई हैं. प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर से अलग अपनी लाइफ के कुछ फन फैक्ट्स शेयर किेए. उन्होंने बताया कि एक बार मुंबई के एक फाइव स्टार होटल के सामने उन्होंने भिखारी बनने की एक्टिंग की थी और वह भी जिम जैम बिस्किट के एक्स्ट्रा पैकेट के लिए.

विद्या ने बताया- ”हमारा IMG यानि इंडियन म्यूजिक ग्रुप था. वह हर साल क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट, इंडियन क्लासिक म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित करते थे. यह कॉन्सर्ट तीन दिन तक पूरी पूरी रात चलता था. वह बहुत ही शानदार होता था. मैं उसी ऑर्गनाइजिंग कमिटी में थी. दरअसल, मैं एक वॉलनटियर थी. हम प्रोग्राम ऑर्गनाइज करने में मदद करते थे और रात में जब शो कत्म हो जाता था तो नरिमन प्वॉइंट वॉक करने जाते थे.”


चैलेंज पूरा करने के लिए भिखारी बनीं विद्या
उन्होंने आगे कहा-” एक बार मुझे चैलेंज दिया गया. उन्होंने मुझे Oberoi- The Palms के कॉफी शॉप का दरवाजा खटखटा कर उनसे कुछ खाना मांगने के लिए कहा. मैं एक्टर थी, उन्हें यह बात पता नहीं थी. मैं लगातार दरवाजा खटखटाने लगी. सभी लोग चिढ़ने लगे थे. मैंने बहुत बार खटखटाया. मैंने कहती रह गई- प्लीज, मैं भूखी हूं. मैंने कल से कुछ नहीं खाया है. कुछ देर बाद वो लोग दूसरी ओर देखने लगे. इसके बाद मेरा दोस्त शर्मिंदा हो गया और मुझे आने के लिए कहा. हालांकि मैं शर्त जीत गई थी.”

जिम जैम बिस्किट के लिए अपने प्यार को बताती हुईं विद्या ने कहा- ”वह चैलेंज जिम जैम बिस्किट के लिए था. कॉन्सर्ट के लिए हमारा स्पॉन्सर ब्रिटानिया था और हमारे पास बहुत बिस्किट थे. लेकिन मैंने कहा था कि अगर मैं जीतती हूं तो मुझे जिम जैम का एक्स्ट्रा पैकेट मिलेगा और मुझे मिला भी था.”

Share:

  • सस्‍ता होगा टमाटर! महंगी सब्जियों से आम लोगों को जल्‍द मिलेगी राहत, सरकार ने दी बड़ी जानकारी

    Sat Jul 1 , 2023
    नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से कुछ सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं. खासकर टमाटर की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. एक किलो टमाटर की कीमत कुछ महीने पहले 10 से 20 रुपये पर थे, लेकिन अब यही रेट बढ़कर 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुके हैं. इस बीच सरकार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved