
डेस्क। अपने एक्शन (Action) के लिए जाने जाने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) अब हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Movies) में अपनी एंट्री करने जा रहे हैं। लाइव-एक्शन फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ (Street Fighter) की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं। यह एक प्रतिष्ठित वीडियो गेम फ्रैंचाइजी (Video Game Franchise) पर आधारित फिल्म है।
रिपोर्ट के मुताबिक, विद्युत इस हॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में धालसिम के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए विद्युत हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। असल जीवन में मार्शल आर्ट में माहिर विद्युत जामवाल के इस फिल्म में आने से अब उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। धालसिम का उनका किरदार एक चमत्कारी फायर ब्रीथिंग योगी है। जो योग और मार्शल आर्ट्स में माहिर है। इसे पहली बार 1991 में ‘स्ट्रीट फाइटर II’ में दिखाया गया था। धालसिम केवल अपने परिवार की रक्षा और समर्थन के लिए लड़ता है।
‘स्ट्रीट फाइटर’ का निर्देशन किताओ सकुराई ने किया है, जिन्हें ‘बैड ट्रिप’ और ‘आर्डवार्क’ के लिए जाना जाता है। इसमें डेविड डस्टमालचियन भी एक विलेन की भूमिका में हैं, उनके साथ एंड्रयू कोजी, नोआ सेंटीनो, जेसन मोमोआ, रोमन रेंस, ऑरविल पेक और एंड्रयू शुल्ज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved