
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Bollywood actor Vidyut Jamwal) यूं तो अपने एक्शन से हमेशा फैंस को शॉक करते रहते हैं मगर हाल ही में एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया और अपनी इंगेजमेंट (Engagement) के बारे में बताया. एक्टर ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (fashion designer nandita mahtani) संग सगाई कर ली है और अब शादी भी करने जा रहे हैं. विद्युत ने खास अंदाज में नंदिता को प्रपोज किया और अब उनकी शादी (marriage) भी खास अंदाज में होने जा रही है. एक्टर ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी की तैयारियों के बारे में बातें कीं.
विद्युत ने बताया शादी में क्या होगा खास
विद्युत ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी शादी एक साधारण शादी नहीं होगी क्योंकि वे एक टाइपिकल इंडियन लड़के नहीं हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अभी उनकी शादी की डेट तक फिक्स नहीं हुई है. मगर शादी के लिए उनके पास एक शानदार आइडिया भी है. वे अपनी शादी वाले दिन 100 मेहमानों के साथ स्काई डाइविंग का मजा लेने की सोच रहे हैं. ये डरावना और रोमांचक अनुभव, विद्युत अपने गेस्ट्स को देना चाहते हैं.
View this post on Instagram
खास अंदाज में हुई इंगेजमेंट
विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने ताज से अपनी फोटो भी शेयर की थी जो उनके इंगेजमेंट की थी. फोटो अपनी यूनिकनेस की वजह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी. इसके अलावा उन्होंने खास अंदाज में नंदिता को प्रपोज भी किया था. उन्होंने नंदिता संग अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे चट्टान फांदते नजर आ रही थीं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था कि- ‘क्या ये कमांडो का तरीका है?’
खुदा हाफिज 2 में नजर आएंगे विद्युत
वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्युत जामवाल साल 2020 में फिल्म खुदा हाफिज में नजर आए थे. अब वे फिल्म सनक में नजर आऐंगे. सनक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस एक्शन फिल्म को देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं. इसके अलावा वे खुदा हाफिज चैप्टर 2 में नजर आएंगे. इसके अलावा वे IB71 फिल्म का भी हिस्सा होंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved