
हा लॉन्ग बे (वियतनाम). वियतनाम (Vietnam) में शनिवार दोपहर टूरिस्ट प्लेस की सैर के दौरान अचानक आए तूफान (Storm) के कारण टूरिस्टों की एक नाव (boat ) पलट गई, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. खबरों के अनुसार, ‘वंडर सी’ नाव 48 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को लेकर प्रमुख टूरिस्ट प्लेस हा लॉन्ग बे की यात्रा पर थी.
वीएनएक्सप्रेस अखबार के अनुसार, बचावकर्मियों ने 11 लोगों को बचा लिया और नाव पलटने वाली जगह से शवों को बरामद किया. अखबार के अनुसार, तेज हवाओं के कारण नाव पलट गई. बचाये गए लोगों में 14-वर्षीय एक लड़का भी शामिल था, जिसे पलटी हुई नाव में फंसने के चार घंटे बाद बचा लिया गया.
समाचार पत्र ने बताया कि अधिकतर यात्री देश की राजधानी हनोई से आये पर्यटक थे, जिनमें लगभग 20 बच्चे भी शामिल थे. एक उष्णकटिबंधीय तूफान भी इस क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, तूफान विफा के अगले हफ्ते वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र, जिसमें हा लॉन्ग बे का तट भी शामिल है, से टकराने की आशंका है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved