
इन्दौर। एक नाबालिग छात्रा (minor girl student) को झांसे में लेकर एक युवक शादी का दबाव बना रहा था। बताया जा रहा है कि दबाव बनाने वाले ने खुद का नाम और पहचान भी छिपाई और खुद को आर्मी वाला बताकर छात्रा से सोशल मीडिया (social media) पर दोस्ती की। उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।
एरोड्रम पुलिस (aerodrome police) ने बताया कि 17 साल की नाबालिग की शिकायत पर आहत खान निवासी महू के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया। बताया जा रहा है कि आहत ने सालभर पहले छात्रा से विजय बनकर सोशल मीडिया पर दोस्ती की। उसने बताया कि वह आर्मी में है, जिसके बाद युवती को कई जगह घुमाने ले गया। बाद में युवती को पता चला कि उसके साथ धोखा हो रहा है तो वह हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ रिपोर्ट लिखाने पहुंची
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved