img-fluid

‘थलपति 67’ के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे विजय, जानें कब होगी रिलीज

January 30, 2023

डेस्क। साउथ के सुपरस्टार विजय इन दिनों अपनी फिल्म ‘वारिसु’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। पोंगल पर रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। वहीं,अब उनकी अगली फिल्म ‘थलपति 67’ की रिलीज को लेकर जानकारी सामने आ रही है।

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अस्थायी रूप से अभी ‘थलपति 67’ नाम दिया गया है। सेवन स्क्रीन स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘थलपति 67’ को अनिरुद्ध ने संगीत दिया है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है और विजय बहुत जल्द सेट पर शामिल होंगे। इसे लोकेश की सिनेमाई दुनिया का हिस्सा बताया जा रहा है और प्रशंसकों में इसे लेकर काफी उत्साह है।


ऐसी चर्चा है कि अभिनेता विक्रम फिल्म के अंत में कैमियो करेंगे, जैसे सूर्या ने रोलेक्स के साथ किया था और यह एक नया स्पिन ऑफ होगा। खबरें हैं कि ‘थलपति 67’ का टीजर 3 फरवरी को रिलीज होगा। खबरों की मानें तो ‘थलपति 67’ का टीजर माइकल, संदीप किशन की फिल्म के साथ रिलीज होगा, जो 3 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

वहीं, यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी, जिसमें संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म के टीजर की रिलीज डेट सामने आने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, विजय की फिल्म ‘वारिसु’ बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से शानदार कमाई कर रही है। फिल्म पोंगल के अवसर पर अजीत की फिल्म ‘थुनिवु’ से टकराई थी और उसे पछाड़ने में सफल साबित हुई। ‘वारिसु’ में विजय के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं।

Share:

  • 50 MP कैमरा वाले Infinix के इस स्‍मार्टफोन की पहली सेल आज, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

    Mon Jan 30 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Infinix के नए फोन Infinix Note 12i की आज यानी 30 जनवरी को पहली सेल है। Infinix Note 12i को आज बिक्री के लिए पहली बार उपलब्ध कराया जा रहा है। Infinix Note 12i को पिछले सप्ताह ही भारतीय बाजार में पेश किया गया था। Infinix Note 12i […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved