img-fluid

Vijay Deverakonda ने तोड़ी चुप्पी, बताया अपनी और Rashmika Mandanna की शादी का सच

February 22, 2022


डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है। वहीं सोमवार को कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जाने लगा कि दोनों इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब विजय देवरकोंडा ने अपने और रश्मिका मंदाना के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है।

ट्वीट…
विजय ने इन सभी अटकलों को अपने अंदाज में खारिज कर करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “हमेशा की तरह बकवास..क्या हम सिर्फ (रेड हार्ट इमोजी) द न्यूज से प्यार नहीं करते!”। जल्द ही, उनका ट्वीट माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। अपने ट्वीट में, अभिनेता ने न तो उस खबर की पुष्टि की जिसके बारे में वह बात कर रहे हैं और न ही रश्मिका को डेट करने से इनकार किया है।


एक साथ कर चुके हैं कई फिल्में
बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडां ने दो फिल्मों, रोमांटिक कॉमेडी गीता गोविंदम (2018) और रोमांटिक एक्शन ड्रामा डियर कॉमरेड (2019) में एक-दूसरे के साथ अभिनय किया है। पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी बेहद सफल रहीं हैं।

ऐसे उड़ी अफवाह
दोनों सेलेब्स को एक साथ घूमते और जिम सेशन में भी देखा गया है। इसके अलावा नए साल पर प्रशंसकों को बधाई देते हुए दोनों ने सोशल मीडिया एक ही जगह की तस्वीर भी साझा की थी। जिसे देख ऐसा प्रतित हो रहा था कि रश्मिका और विजय गोवा में एक ही रिसॉर्ट में थे। इसके बाद से ही उनके कथित रोमांस की खबरें सामने आने लगीं।

Share:

  • फिर केमिकलयुक्त झाग से लबालब कान्ह नदी के हिस्से

    Tue Feb 22 , 2022
    सांवेर रोड क्षेत्र में कई फैक्ट्रियों पर कार्रवाई के बावजूद नदी में फिर से आ रहा गंदा पानी इन्दौर।  पिछले दो दिनों से कान्ह नदी (Kanh River) के कई हिस्से फिर से केमिकलयुक्त (Chemicalized) पानी (Water) से अटे पड़े हैं। झागयुक्त (Foamy) पानी से नदी (River) का हिस्सा ही अलग नजर आ रहा है। पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved