img-fluid

विजय देवरकोंडा का हैदराबाद जाते समय हुआ कार एक्सीडेंट

October 07, 2025

मुंबई। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते रह गए। एक्टर, आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी (Andhra Pradesh, Puttaparthi) से हैदराबाद जा रहे थे, तभी एक बलेनो ने एक्टर की कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, इस घटना में एक्टर को कोई चोट नहीं आई है और वह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाली कार बिना रुके ही आगे बढ़ गई। हादसे के बाद एक्टर के ड्राइवर ने स्थानीय पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हैदराबाद जा रहे थे एक्टर
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, विजय देवरकोंडा की कार तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले के पास दुर्घटना की शिकार हो गई। इस हादसे में अभिनेता को कोई चोट नहीं आई है। हादसा तब हुआ जब अभिनेता पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी से हैदराबाद लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने एक्टर की कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई।



क्षतिग्रस्त कार के वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा की क्षतिग्रस्त कार के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कार में कुछ निशान देखे जा सकते हैं। हादसे में कार के बाएं हिस्से को नुकसान पहुंचा है, इसके अलावा कोई हताहत नहीं हुई और एक्टर और उनके ड्राइवर दोनों ही इसमें सुरक्षित हैं। घटना दोपहर के लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। एक्टर हैदराबाद जा रहे थे, तभी एक कार अचानक राइट साइड में मुड़ गई और उनके कार का बायां हिस्सा इस कार से टकरा गया।

रश्मिका मंदाना से सगाई के चर्चे
इन दिनों विजय देवरकोंडा अभिनेत्री रश्मिका मंदाना से सगाई को लेकर भी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि 3 अक्टूबर को ही एक्टर ने अभिनेत्री से सगाई की है। इस मौके पर दोनों के परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहे। हालांकि, अब तक दोनों की तरफ से इस सगाई का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा आखिरी बार ‘किंगडम’ में नजर आए थे, जो थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर धूम मचा रही है। वहीं रश्मिका ‘थम्मा’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी।

Share:

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के भविष्य को लेकर कसा तंज, बोले- ऊपर वाला ही जानता है

    Tue Oct 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) पर एक बार फिर से निशाना साधा है। उन्होंने भारत की आर्थिक स्थिरता और अनुमानित विकास की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का भविष्य सुरक्षित है। वहीं उन्होंने पाकिस्तान के भविष्य को लेकर कहा कि उस देश का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved