
डेस्क: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी फिल्म ‘किंगडम’ (Kingdom) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ये एक्शन ड्रामा फिल्म (Action Drama Movie) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिलहाल इसके ट्रेलर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसी बीच विजय देवरकोंडा के लिए एक और बड़ी गुड न्यूज सामने आई है.
विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म के लिए फैंस के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. इसका एक ताजा उदाहरण और देखने को मिला है. रिलीज से ठीक कुछ दिनों पहले फैंस ने इसके टिकट बुक करने में गजब का जोश दिखाया है. पिछले एक घंटे की बात करें तो इसके एक हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.
किंगडम का ट्रेलर 26 जुलाई को ही रिलीज किया गया है और ट्रेलर की रिलीज के पांच दिन बाद ही फिल्म भी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ये पिक्चर 31 जुलाई को रिलीज होगी. इसमें विजय सूर्या नाम के एक जासूस की भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनके साथ भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव भी लीड रोल में दिखाई देंगे. किंगडम का डायरेक्शन जर्सी फेम गौतम तिन्ननुरी ने किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved