
चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर राज्यभर की सियासत में गर्माहट है। राजनीतिक पार्टियो (Political Parties) ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है, इसके चलते राज्यभर में पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है। इसी बीच तमिलगा वेत्री कझगम (Tamilaga Vettri Kazhagam) के प्रमुख और अभिनेता विजय (Actor Vijay) ने सत्तारूढ़ डीएमके (DMK) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने डीएमके पर चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या उन्होंने 2021 के चुनावों में किए गए वादों को पूरा किया है। इस दौरान विजय ने कहा कि डीएमके सरकार ने पुराने पेंशन योजना को लागू करने में भी विफलता दिखाई है।
विजय ने भाजपा के खिलाफ अपना पुराना रुख दोहराया और डीएमके के साथ उनकी गठबंधन को अवसरवादी बताया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए किया गया है और जनता को इससे कोई लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही इस दौरान उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तब नमकक्ल में अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट में शामिल लोगों को कड़ी सजा दिलाएंगे। विजय ने कहा कि भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई उनकी प्राथमिकता होगी।
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह से ही तमिलनाडु के नमक्कल जिले में खुशी और उत्साह का माहौल था। सुबह से ही सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था, जहां परिवार, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में अपने पसंदीदा नेता को देखने के लिए जुटे थे। लोगों ने टीवीके के अध्यक्ष और अभिनेता विजय का जोरदार स्वागत किया गया, जिन्होंने नमक्कल और इसके बाद करूर जिले में अपनी पार्टी का पहला अभियान शुरू किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved