img-fluid

बड़ी भूमिका मिलने के सवाल पर विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान, संसद में घुसपैठ पर भी बोले

December 16, 2023

इंदौर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों (Madhya Pradesh Assembly Election Results) और प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के बाद एक बार भाजपा महासचिव और इंदौर-1 विधानसभा सीट से चुनाव जीते कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का बड़ा बयान सामने आया है. मध्यप्रदेश में बड़ी भूमिका (Big role in Madhya Pradesh) मिलने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्ष ने छोटी चीज को बड़ा मुद्दा बना दिया. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में कहा था कि उन्हें चुनाव जीतने के बाद बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.

दूसरी तरफ भाजपा महासचिव ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर कहा कि संसद में हुई घटना पर केंद्र सरकार गंभीर है, लेकिन कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बना रही है. उन्होंने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर में मिले 400 करोड़ रुपये को लेकर कहा कि इस मामले में कांग्रेस के नेता खामोश क्यों हैं?


विजयवर्गीय ने संसद में हाल ही में हुई घुसपैठ की घटना को छोटी चीज बताया. उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर गृहमंत्री बोल चुके हैं कि तह तक जाएंगे, जांच की जाएगी. जिसके बाद कोई मुद्दा बनता ही नहीं है. धीरज साहू पर कांग्रेस कुछ नहीं बोल रही मुझे लगता है संसद की सुरक्षा में चूक छोटी बात है, जिसे विपक्ष ने बहुत बड़ा बना दिया. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली है, उस पर कोई नहीं बोल रहा. ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस संसद की घटना को जबरदस्ती बड़ा मुद्दा बना रही है.’

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर-1 सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को 57,939 वोटों से हराया है. विजयवर्गीय को कुल 158123 वोट मिले, जबकि शुक्ला को 100184 वोट मिले. वरिष्ठ भाजपा नेता का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला से था. 2018 में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजय शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के सुदर्शन गुप्ता को 8163 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.

Share:

  • शिवराज के कार्यकाल में रहे सभी मंत्रियों के निजी स्टाफ को भेजा गया मूल विभाग

    Sat Dec 16 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Government of Madhya Pradesh) ने एक और बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद पूर्व CM शिवराज (Former CM Shivraj) के कार्यकाल में रहे कैबिनेट और राज्य मंत्रियों (Cabinet and State Ministers) के सरकारी स्टाफ को मूल विभाग भेज दिया गया है. इस संबंध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved