
भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने सोमवार को राजधानी भोपाल में छिंदवाड़ा से विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से सौजन्य भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दोनों के बीच जनकल्याण से जुड़े विषयों पर भी संवाद हुआ। विजयवर्गीय ने कहा कि हम सब प्रदेश की प्रगति के लिए पूरे सामर्थ्य के साथ कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने, यही हम सबका अंतिम लक्ष्य है।
प्रबोधन कार्यक्रम पर चर्चा
इससे पहले मंत्री विजयवर्गीय ने विधानसभा कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के साथ 9, 10 जनवरी 2024 को प्रस्तावित प्रबोधन कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश हित के अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी बातचीत की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved