
इंदौर। भाजपा संगठन में भले ही प्रभार वाले राज्यों में फेरबदल हुआ हो, लेकिन महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (General Secretary Kailash Vijayvargiya) अभी पश्चिम बंगाल के प्रभारी बने रहेंगे। विजयवर्गीय ने खुद इसकी पुष्टि की है। दो दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा (BJP National President JP Naddha) ने राज्यों के प्रभारियों की घोषणा की थी। इसमें उत्तरप्रदेश के सुनील बंसल को जीत का इनाम देते हुए पश्चिम बंगाल, ओडिसा और तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया है। इसके बाद ये खबर चलने लगी थी कि भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से पश्चिम बंगाल का प्रभार वापस ले लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved