img-fluid

विजयवर्गीय के जन्मदिन को मनाया सेवा पखवाड़े के रूप में

September 10, 2025

आज पहला दिन सेवा संकल्प के रूप में मनाया

इंदौर। पूर्व विधायक (Former legislator) आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) के जन्मदिन (birthday) के उपलक्ष्य में युवाओं द्वारा तीन दिवसीय सेवा संकल्प का आज पहला दिन गोशाला और वृद्धाश्रम में मनाया गया।



इंदौर के 10 युवा साथियों की टीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर विद्याधम गोशाला में गाय को चारा खिलाकर वहां आवश्यक सामग्री आकाश विजयवर्गीय के नाम से दान की। उसके बाद पितृ पर्वत स्थित वृद्धाश्रम में करीब 113 वृद्धजनों का भोजन करवाया और वहां जरूरी सामग्री शॉल और बेडशीट आकाश विजयवर्गीय के नाम से दान की। यही सेवा कार्य लगातार तीन दिनों तक विजयवर्गीय के जन्मदिन तक किया जाएगा, जिसमें 10 तारीख को मूक-बधिर विद्यालय में जाकर भोजन प्रसादी एवं सामग्री वितरित की जाएगी। उसके पश्चात अगले दिन वृद्धाश्रम के करीब 50 लोगों को इंदौर के तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे, जैसे पितृ पर्वत और खजराना। इंदौर के कुछ युवाओं ने राजनीति से परे हटकर विजयवर्गीय के निवेदन पर एक अच्छी दिशा में पहल की, जिसमें मुख्य रूप से प्रेम विजयवर्गीय, सनी तिवारी, शीला गुप्ता, कमलेश पांचाल, महावीर प्रजापत, अजय मोरे, प्रमोद अग्रवाल, केशव मीणा, शुभम राठौड़, आकाश श्रीवास्तव, विजय देवड़ा एवं नवनाथ यादव मुख्य तौर पर सक्रिय रहे।

Share:

  • इन्दौर में मॉर्निंग वॉक पर निकले पुजारी को बीएसएफ के ट्रक ने रौंदा

    Wed Sep 10 , 2025
    इंदौर। आज मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर निकले एक पुजारी (priest) को बीएसएफ (BSF) के ट्रक (truck) ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टर्न लेने के दौरान हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। स्कूल बस बच्चों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved