
बड़वानी। मुख्यमंत्री (CM Shivraj) आज धार (Dhar) जिले से विकास पर्व की शुरुआत कर शासन की योजनाओं की प्रदर्शनी के साथ ही कई नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 14 अगस्त तक चलने वाले इस विकास पर्व के प्रारंभ में आज मुख्यमंत्री कुक्षी में 2700 करोड़ एवं बड़वानी (Barwani) के नांगलवाड़ी में 1173 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सभा और संवाद के भी आयोजन होंगे, वहीं वे 83 सीएम राइज स्कूल, 21 हजार करोड़ की सडक़ों, 3 हजार करोड़ की शहरी पेयजल परियोजना और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved