img-fluid

विकास और विश्वास का नाम है भाजपा : नंदकिशोर यादव

October 23, 2020

पटना। राज्य के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट में विकास के प्रति भाजपा की स्पष्ट दृष्टि और मजबूत इच्छाशक्ति दिखती है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करके भी दिखाती है। इसलिए बिहार के लोगों का कहना है कि भाजपा है तो भरोसा है। मतलब यह है कि भाजपा विकास ही नहीं विश्वास का भी प्रतीक है।

यादव ने कहा कि बिहार की जनता को भरोसा है कि भाजपा जो कहती है वह करती है। इसलिए यह विजन डॉक्यूमेंट सिर्फ घोषणा का पत्र नहीं, बल्कि हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि इस विजन डॉक्यूमेंट से बिहार के विकास को बल मिलेगा और विकास आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा। इसमें एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। 2022 तक 30 लाख लोगों को पक्के मकान, 19 लाख नये रोजगार, दरभंगा में एम्स अस्पताल बनाने की योजना और हर व्यक्ति को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का संकल्प है। मतलब यह कि राज्य के हर तबके का विकास और महामारी से हर व्यक्ति की सुरक्षा देने की लक्ष्य है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • डब्ल्यूएचओ ने कहा-विमान में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है कम

    Fri Oct 23 , 2020
      जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि हवाई यात्रा के दौरान कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित होने का खतरा बहुत कम है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। डब्ल्यूएचओ (WHO)  ने गुरुवार को कहा कि विमान यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण के बहुत कम मामले सामने आए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved