
नागपुर. 27 वर्ष की आयु में पहली बार विधायक (MLA) बनकर महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में कदम रखने वाले नरेंद्र भोजराज भोंडेकर (Narendra Bhojraj Bhondekar) ने एक सामान्य विधायक से लेकर भंडारा-पवनी (Bhandara-Pawani) विधानसभा क्षेत्र के लिए 3500 करोड़ रुपये से अधिक की निधि लाने वाले कुशल नेता के रूप में पहचान बनाई। 2009 में, मात्र 27 वर्ष की उम्र में, उन्होंने शिवसेना के टिकट पर भंडारा से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते। प्रशासनिक अनुभव और राजनीतिक कौशल की कमी के बावजूद, भोंडेकर ने खुद को एक मेधावी छात्र की तरह शिक्षा और अनुभव प्राप्त करने में केंद्रित किया। हालांकि 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा, लेकिन जनता ने जल्द ही अपनी गलती का एहसास किया और 2019 में उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भारी मतों से विजय दिलाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved