img-fluid

दो दिवसीय चीन दौरे पर जाएंगे विक्रम मिस्त्री, विदेश सचिव की यात्रा का चीन ने किया स्वागत

January 25, 2025

नई दिल्ली. चीन (China) ने विदेश सचिव (Foreign Secretary) विक्रम मिस्री (Vikram Mistry ) की यात्रा का स्वागत (welcomed) किया और इसके बारे में पॉजिटिव बातें कही. चीन ने कहा कि यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब लद्दाख में सैन्य टकराव को लेकर चार साल से खराब संबंधों के बाद दोनों देशों के टॉप नेताओं और अधिकारियों की मुलाकात-बात हुई है. पिछले अक्टूबर में राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) और पीएम मोदी (PM Modi) ने कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने और बढ़ाने पर अहम आम सहमति बनाई थी.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम चीन और भारत के बीच विदेश सचिव-उप मंत्री की बैठक के लिए विदेश सचिव विक्रम मिस्री की चीन यात्रा का स्वागत करते हैं.” उन्होंने पीएम मोदी और शी जिनपिंग की कजान में हुई मुलाकात के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि हाल ही में दोनों पक्षों ने इन आम समझ को गंभीरता से लागू करने के लिए काम किया है. चीनी और भारतीय विदेश और रक्षा मंत्रियों ने कई दौर में एक-दूसरे से मुलाकात की.


समझौते को ग्राउंड पर लागू करने की कोशिशें
हाल के दिनों में देखा गया है कि भारत और चीन दोनों ही देश सीमा पर शांति को लेकर हुए समझौते को ग्राउंड पर लागू करने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं. चीनी और भारतीय विदेश मंत्रियों ने भी कई स्तर की बातचीत की.

दोनों देशों के बीच विशेष प्रतिनिधि लेवल की भी बातचीत की हुई, जिसमें चीनी विदेश मंत्री वांग यी से एनएसए अजीत डोभाल ने मुलाकात की थी. पांच साल के अंतराल पर हुई इस मीटिंग का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखा गया.

26-27 जनवरी को विक्रम मिस्री चीन यात्रा पर होंगे
गणतंत्र दिवस के मौके पर विदेश सचिव मिस्री की यात्रा चीन के स्प्रिंग फेस्टिवल और 29 जनवरी को चीन के नए साल की शुरुआत के मद्देनजर हो रही है, जब पूरा देश आधिकारिक तौर पर एक सप्ताह के लिए शटडाउन रहेगा. अजीत डोभाल की बीजिंग यात्रा के बाद विदेश सचिव की यात्रा दूसरी हाई-लेवल यात्रा होगी.

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया था, “विदेश सचिव विक्रम मिस्री भारत और चीन के बीच विदेश सचिव-उपमंत्री मकेनिज्म की बैठक के लिए 26 और 27 जनवरी को बीजिंग का दौरा करेंगे.”

Share:

  • MP : निमाड़ी खाना खाकर सारंग को दिल दे बैठी पोलैंड की पॉलिना, रचाई शादी

    Sat Jan 25 , 2025
    खंडवा. मध्य प्रदेश (MP) के खंडवा (Khandva) से एक अनोखी प्रेम कहानी (Unique love story) सामने आई है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यह प्रेम कहानी बॉलीवुड फिल्म द लंच बॉक्स (The Lunch Box) की तरह है, जो पेट के रास्ते दिल तक पहुंची. दरअसल खंडवा जिले के सारंग शुक्ला (Sarang Shukla) और पोलैंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved