img-fluid

विक्रांत मैसी ने तोड़ी करवा चौथ की पुरानी परंपरा, पत्नी शीतल ठाकुर को दिया सरप्राइज

October 22, 2024

नई दिल्ली: एक्टर विक्रांत मैसी ने पत्नी शीतल ठाकुर के साथ धूम-धाम से करवा चौथ मनाया था. उन्होंने अपने करवा चौथ के सेलिब्रेशन की फोटोज साझा की हैं. इन फोटोज में विक्रांत मैसी कुछ ऐसा करते दिख रहे हैं जिससे फैंस हैरान हैं. एक्टर ने अपनी सेलिब्रेशन के जरिए करवा चौथ की बरसों पुरानी परंपरा तोड़ी है. वो अपनी फोटोज में पत्नी शीतल का पैर छूते दिख रहे हैं जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.


ये फोटोज शेयर करते हुए एक्टर विक्रांत मैसी लिखते हैं, ‘घर’. पहली तस्वीर में शीतल छलनी से विक्रांत को देखती दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरी में वह अभिनेता के पैर छूती हुई दिखाई दे रही हैं. अगली तस्वीर में विक्रांत अपनी पत्नी के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

आखिरी प्यारी तस्वीर में मैसी शीतल को पानी पिलाकर उनका व्रत तुड़वाते नजर आ रहे हैं. रविवार को शीतल ने अपने आठ महीने के बेटे वरदान के साथ अपने जश्न की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. इन फोटोज में शीतल गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं. उन्होंने गुलाबी और गोल्‍डन रंग की चूड़ियों के साथ अपने लुक को पूरा किया. वहीं विक्रांत अपने सफेद कुर्ता-पायजामा में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

Share:

  • झारखंड में इंडिया गठबंधन टूटा! इस पार्टी ने लिया अलग होने का फैसला

    Tue Oct 22 , 2024
    रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में बड़ी टूट हो गयी है. दरअसल झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन के अंदर चल रही खिंचतान के बीच इंडिया अलयांस बिखरता हुआ दिखाई पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार सीटों पर छिड़ी किचकिच के बीच झारखंड में माले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved