मुंबई। नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ (‘Fabulous Life Vs Bollywood Wives’) की महीप कपूर आपको याद हैं? जी हां, संजय कपूर की वाइफ। उनकी बेटी शनाया कपूर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon kee Gustaakhiyaan) की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे। बता दें, 21 हफ्ते पहले विक्रांत ने फिल्मों से ब्रेक लिया था और ये ब्रेक से वापस आने के बाद उनकी पहली फिल्म है।
फिल्म की रिलीज डेट
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का इंट्रो वीडियो शेयर किया है और फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा हटाया है। मेकर्स ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस मानसून सिर्फ प्यार में गिरना नहीं है, बल्कि प्यार को महसूस करना है #आंखों की गुस्ताखियां। 11 जुलाई 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।’
बॉक्स ऑफिस क्लैश
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस दिन विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज होने वाली है, उसी दिन राजकुमार राव की भी फिल्म आने वाली है। इस फिल्म का नाम ‘मालिक’ है।
View this post on Instagram
फिल्म ‘मालिक’ की स्टार कास्ट
हाल ही में, राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ का पोस्टर जारी हुआ था। सामने आए पोस्टर में राजकुमार राव गैंगस्टर के अवतार में नजर आ रहे थे। बता दें, ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ मेधा शंकर, प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर और हुमा कुरेशी दिखाई देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved