
डेस्क: बॉलीवुड स्टार विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के साथ एक नए अवतार में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने हाल ही में इस फिल्म को लेकर कंफर्मेशन का ठप्पा लगाया है. विक्रांत पहली बार धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) की फिल्म में नजर आने वाले हैं. दोस्ताना 2 में पहले कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और नए अभिनेता लक्ष्य नज़र आने वाले थे. हालांकि, पुरानी स्टार कास्ट में पूरी तरह से फेरबदल कर दिया गया. अब फिल्म में विक्रांत मैसी और लक्ष्य लीड रोल (Lead Hero) में होंगे.
एक बातचीत के दौरान विक्रांत ने अपने किरदार की पुष्टि की और बताया कि इस फिल्म में वह बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगे. अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, विक्रांत मैसी ने कहा, “आप मुझे जल्द ही ऐसा करते हुए देखेंगे. मुझे लगता है कि यह खबर पहले ही आ चुकी है. मुझे नहीं पता कि मैं बात क्यों नहीं कर रहा हूं. मैं दोस्ताना 2 कर रहा हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी पहली धर्मा फिल्म कर रहा हूं.” विक्रांत ने यह भी बताया कि फिल्म एक नए अवतार में पेश की जाएगी. उन्होंने कहा, “उसमें आप मुझे अच्छे डिज़ाइनर कपड़े पहने हुए देखेंगे. करण (जौहर) सर यह सुनिश्चित करेंगे कि मैं अच्छे कपड़े पहनूं और फैंसी सनग्लासेस लगाऊं. यूरोप में कहीं शूटिंग कर रहा हूं.”
फिल्म में लीड फीमेल एक्ट्रेस के बारे में पूछे जाने पर विक्रांत ने कहा, “मुझे लगता है वो मैं नहीं बोलूंगा. वो करण सर ही बोलेंगे तो बेहतर है. उसकी भी तो बड़ी अनाउंसमेंट है.” हालांकि, उन्होंने फिल्म में अपने को-स्टार लक्ष्य की भूमिका की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “लक्ष्य फिल्म का हिस्सा हैं. लेकिन लड़की को सरप्राइज ही रहने दें.” लक्ष्य हाल ही में आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved