img-fluid

मोहब्बत के आगे झुकी गांव की पंचायत, मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से की शादी

March 21, 2023

छपरा: प्यार अगर सच्चा हो तो जाति और धर्म की दीवारें उसे रोक नहीं सकती हैं. कुछ ऐसा ही बिहार के छपरा में देखने को मिला है. दरअसल एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से प्यार किया और समाज को इस प्यार के आगे झुकना पड़ा. यही नहीं, गांव की पंचायत में इस प्यार को सामाजिक मान्यता दी और गांव वालों की मौजूदगी में दोनों ने शादी कर ली. इससे पहले दोनों गांव से फरार हो गए थे.

दोनों की फरारी को लेकर काफी दिनों तक गांव में तनाव था, लेकिन स्थिति सामान्य हुई और लोगों ने दोनों की भावनाओं को समझा. फिर शादी कराने का निर्णय हुआ और दोनों को बुलाकर शादी कर दी गई. जबकि छपरा के गरखा में सोमवार को बिना लगन की इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बराती बन गए. सभी ने इस नए जोड़े को अपनी शुभकामनाएं दी.


रीना प्रसाद का लड़का राजा बाबू और साबिर अली शाह की बेटी निशा की स्कूल के समय से आंखें चार हो गई थीं. जबकि पिछले 2 साल से प्रेम-प्रसंग प्रगाढ़ हो गया था. इस बीच दोनों एक दिन मौका पाकर गांव से फरार हो गये. इसको लेकर दोनों परिवार में विवाद भी हो गया था, लेकिन बाद में गांव की पंचायत ने स्थिति को संभाला और आपस में संवाद कायम कर दोनों के प्यार को अमलीजामा पहनाने पर सहमति प्रदान कर दी. लड़की ने हिंदू रीति रिवाज से शादी करना स्वीकार किया और उसके बाद गरखा में यह शादी संपन्न कराई गई.

लड़के की मां ने पंचायत के इस नेक काम को सराहा
गांव के लोग इस शादी को लेकर काफी उत्साहित दिखे. लोगों का कहना है कि दोनों की रजामंदी अगर है, तो फिर गांव की पंचायत को कोई दिक्कत नहीं है. राजा बाबू की मां चंदा देवी भी इस शादी में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि इस शादी से खुश हैं और गांव की पंचायत की सराहना करती हैं, जिन्होंने इस शादी को न सिर्फ मान्यता दी बल्कि शादी में शामिल भी हुए. वहीं लड़की के परिवार ने भी खुशी जाहिर की है.

Share:

  • गैर-लाइसेंसी आर्म्‍स पर सुप्रीम कोर्ट का रुख सख्‍त, कहा- 'ये भारत है अमेरिका नहीं, जहां हथियार रखना...'

    Tue Mar 21 , 2023
    नई द‍िल्‍ली: उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गैर-लाइसेंसी हथियारों (Unlicensed Weapons) के चलन को रोकने और उससे होने वाली परेशान‍ियों पर सुप्रीम कोर्ट काफी गंभीर है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इन हथ‍ियारों को लेकर कड़ी ट‍िप्‍पणी भी की है और यूपी के अलावा बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों को भी इस मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved