सूरजपुर (Surajpur)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अनोखा मामला (A unique case in Surajpur, Chhattisgarh) सामने आया है। यहां बलि का बकरा (Goat) एक आदमी की मौत की वजह बन गया। दरअसल, सूरजपुर जिले के खोपा धाम में ग्रामीणों ने एक आयोजन करके बकरे की बलि दी। उसके बाद मांस को पकाया गया और सबको परोसा गया। 50 साल के व्यक्ति बाजार साय ने बकरे की आंख खा ली जिसके बाद उसके गले में दिक्कत शुरू हुई। सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में बागर की मौत के बाद उसके साथियों ने परिजनों को सूचित किया। मौके पर परिजनों को शव सौंप दिया गया। वहीं, घटना के वक्त वहां मौजूद मृतक बागर साय के साथी ने घटना के बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि बकरे की आंख गले में फंस गई थी जिसके बाद उसे दिक्कत शुरू हुई और फिर सांस लेने में भी दिक्कत बढ़ गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved