
महिदपुर। विगत लगातार 15 दिनों से भीषण गर्मी से परेशान होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्युत मंडल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विद्युत मंडल के सामने पहुँचकर जमकर नारेबाजी करते हुए रोड पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। यह मामला है महिदपुर तहसील के नगर से 3 किलोमीटर दूर बसे ग्राम कढ़ाई का। ग्राम कढ़ाई के ग्रामीणों ने लगभग 4 साल पूर्व विद्युत मंडल महिदपुर को डीपी लगाने के लिए आवेदन किया था जिसकी सुनवाई आज तक नहीं हो पाई। विद्युत मंडल के द्वारा लगाई गई डीपी पर लोड बढऩे से ग्राम की लाइट बार-बार जा रही है जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने विद्युत मंडल के द्वारा उक्त नई डीपी नहीं लगने पर आक्रोशित होकर विद्युत मंडल के सामने पहुँचकर जमकर नारेबाजी की। इसकी जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश जैन बोस को लगी तो वह भी विद्युत मंडल पहुँचे और ग्रामीणों के साथ नारेबाजी कर रोड पर बैठकर चक्का जाम किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved