
खेड़ाखजूरिया। ग्राम पंचायत खेड़ाखजूरिया के अंतर्गत आने वाले गांव माधोपुरा में विगत कई दिनों से जल संकट गहरा रहा था। जानकारी के अनुसार गांव मध्य स्थित नलकूप पर पर्याप्त पानी तो है मगर उसकी मोटर कुछ दिन पहले जल गई थी। ग्रामीणों के अनुसार उक्त मोटर को ग्राम पंचायत के दो पंच निकाल कर ले गए। इसके बाद 1 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उक्त नलकूप में ग्राम पंचायत द्वारा मोटर नहीं डलवाई गई जिसके कारण ग्रामवासियों को पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामवासी गांव से दो किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर है। एक सप्ताह से अधिक समय से ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से पानी की व्यवस्था करने के लिए गुहार लगाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो माधोपुरावासियों ने बुधवार को ग्राम पंचायत का घेराव कर दिया।
इनका कहना है
माधोपुरा के नलकूप में एक-दो दिन में मोटर डलवाकर पानी की व्यवस्था कर दी जाएगी।
शिवनारायण परिहार, सरपंच ग्राम पंचायत खेड़ाखजूरियाकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आदि।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved