img-fluid

वोट मांगने गए भाजपा प्रत्याशी को ग्रामीणों ने सुनाई खरी- खोटी, वीडियो वायरल

October 08, 2020
शिवपुरी। मप्र की राजनीति में अब बिकाऊ वर्सेस टिकाऊ का मुद्दा जोर-शोर से उठने लगा है। इसके चलते  शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सिंधिया समर्थक सुरेश राठखेड़ा को ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुना दी। पोहरी विधानसभा सीट के भौराना गांव के ग्रामीणों द्वारा पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा को चौपाल पर जमकर खरी-खोटी सुनाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा की जमकर क्लास ली जा रही है। मंत्री भी ग्रामीण की बात को सुन रहे हैं और सफाई देते नजर आ रहे हैं। पोहरी विधानसभा सीट के जिस गांव का यह वीडियो है वह बुधवार की शाम का बताया जा रहा है।
वीडियो में भाजपा प्रत्याशी पर झल्लाते हुए एक ग्रामीण ने उनसे ये पूछ लिया कि चुनाव जीतने के बाद आज तक गांव की तरफ नहीं देखा। अब उपचुनाव आ गए हैं तो फिर आ गए, आज पता चला कि, आप हमारे विधायक हैं। ग्रामीण के सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री और भाजपा प्रत्याशी वीडियो में सफाई देते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। गौरतलब है कि पोहरी से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए सुरेश राठखेड़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता हैं और कांग्रेस से विधायक पद से त्यागपत्र देकर भाजपा में आए हैं। भाजपा ने पोहरी विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए इन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।

Share:

  • Air Force Day: अपाचे, चिनूक, तेजस छाए, राफेल ने भी दिखाया दम

    Thu Oct 8 , 2020
    नई दिल्ली। देश की शान वायुसेना ने गुरुवार को अपना 88वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम हुआ, जिसमें वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने देश को संबोधित किया, लेकिन इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा राफेल लड़ाकू विमान, जिसने पहली बार इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। फ्रांस से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved