
नई दिल्ली । धुरंधर की ताबड़तोड़ कमाई और शानदार रिस्पॉन्स(Outstanding performance) मिलने से फिल्म की पूरी टीम खुश(fantastic response) है। फिल्म की रिलीज को लगभग 1 महीना हो गया है और अब भी थिएटर्स में धुरंधर छाई हुई है। फिल्म में अहम किरदार(played a key role) निभा रहे राकेश बेदी(Rakesh Bedi) ने अब धुरंधर उसके आगे सीक्वल (Sequel)और अपने किरदार को लेकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि आगे पार्ट में उनका किरदार और ज्यादा डार्क होगा।
अक्षय खन्ना को लेकर क्या बोले
फरिदून से बात करते हुए राकेश ने अक्षय के नेचर को लेकर कहा, ‘मैं उस नेचर का हूं कि मैं सेट पर सभी से बात करता हूं और जोक मारता हूं। अक्षय हालांकि थोड़े अलग हैं। वह एक कॉर्नर में चुप बैठे होते हैं और अपनी बुक्स पढ़ते हैं या फोन देखते हैं। लेकिन जब भी हम साथ में बैठे होते शूट से पहले, हमारी बातें होती। वह मुझसे थिएटर के बारे में पूछते। मैं भी उनसे कुछ पूछता तो हमारी अच्छी बातें भी हुई, लेकिन जब सीन की बात होती तो हम काफी रिहर्सल करते।’
अक्षय के किरदार का दर्शकों से ऐसे कनेक्शन कैसा बना इस पर राकेश ने कहा, ‘उनके किरदार में फ्लेबॉयेंस है जो एफए9एलए गाने से और बढ़ गया। जब एक विलन को पसंद किया जाने लगता है तब उसे हीरो से ज्यादा प्यार मिलता है।’
अक्षय को शत्रुघ्न सिन्हा से किया कम्पेयर
राकेश ने आगे कहा, ‘उदाहरण के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को देख लीजिए। जब वह अपने पीक पर थे, उनकी एंट्री तालियों के साथ होती थी जबकि वह हर फिल्म में विलन का रोल निभाते थे। उन्हें बतौर विलन काफी पसंद किया जाता था।’
धुरंधर 2 के लिए क्रेज
धुरंधर की सक्सेस के बाद धुरंधर 2 से की जा रही उम्मीद पर राकेश ने कहा, ‘एक महिला ने मुझे कहा कि धुरंधर देखने के बाद वह चाहती हैं कि अब मैं सो जाऊं और सीधा उस दिन उठूं जिस दिन धुरंधर 2 रिलीज होगी। ऐसा है लोगों का फिल्म को लेकर रिएक्शन।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने एक शानदार स्टोरी बताई, लेकिन क्लाइमेक्स में हमने सब कुछ नहीं बताया। अब सब जानना चाहते हैं कि आगे क्या होगा और कैसे इसका एंड होगा। ये सब ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि धुरंधर का हर सीन काफी एंगेजिंग था, लेकिन मेकर्स ने फिल्म के लिए कमर्शियल फॉर्मूला नहीं लिया।
अपने किरदार को लेकर बोले और कमीना होगा
सीक्वल में उनके किरदार से क्या उम्मीद की जा सकती है इस पर राकेश ने कहा, ‘अभी मैं कुछ रिवील नहीं कर सकता, लेकिन इतना बता सकता हूं कि मेरा किरदार अब और कमीना होगा जो आपने पहले पार्ट में देखा, उससे भी ज्यादा।’
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved