img-fluid

विनेश फोगाट डिसक्‍वाल‍िफ‍िकेशन… खेल मंत्री के जवाब के बाद भी संसद में हंगामा, सांसदों ने उठाई ये मांग

August 07, 2024

नई दिल्ली: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में डिसक्‍वाल‍िफाई करने पर खेल मंत्री मनसुख मंडाव‍िया ने लोकसभा में बयान दिया. उन्‍होंने बताया क‍ि आख‍िर क‍िन वजहों से विनेश फोगाट को डिसक्‍वाल‍िफाई क‍िया गया है और सरकार इस बारे में क्‍या कर रही है. खेलमंत्री ने बताया क‍ि सुबह विनेश का वजन दो बार चेक क‍िया गया. उनका वजन 50 क‍िलो 100 ग्राम पाया गया. ज‍िसके बाद उन्‍हें डिसक्‍वाल‍िफाई कर दिया गया. हमने इंटरनेशनल संस्‍थाओं से कड़ा व‍िरोध दर्ज कराया है. हालांकि, इसके बाद भी संसद में हंगामा जारी रहा. सांसदों ने इंटरनेशनल स्‍तर पर कड़ा विरोध जताने की मांग की.


खेल मंत्री ने कहा, इंडियन ओलंप‍िक एसोस‍िएशन ने इंटरनेशनल ओलंपिक संघ से श‍िकायत की है. अंतरराष्‍ट्रीय कुश्ती संघ में भी हमने विरोध दर्ज कराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इंडियन ओलंप‍िक कमेटी की प्रमुख पीटी ऊषा से बात की है. पीटी ऊषा इस वक्‍त पेर‍िस में ही हैं. हम उम्‍मीद करते हैं क‍ि न्‍याय मिलेगा. उधर, सांसद उनकी बात से संतुष्‍ट नहीं हुए. विपक्षी सांसदों ने सरकार से इस मामले को हाई लेवल पर उठाने की मांग की. पूछा-आपने अब तक क्‍या-क्‍या क‍िया बताइए.

इससे पहले संसद में भी यह मुद्दा उठा. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह समेत कई नेताओं ने इसे लेकर सरकार से सवाल पूछा. संजय सिंह ने तो ओलंप‍िक का बह‍िष्‍कार तक करने का ऐलान कर दिया. उन्‍होंने कहा ये सिर्फ विनेश नहीं देश का अपमान है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे ब्‍लैक डे करार दिया. उन्‍होंने कहा क‍ि 140 करोड़ देशवासी स्‍तब्‍ध हैं. सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने कहा, तकनीकी कारणों की गहनता से जांच की जानी चाह‍िए. सच्‍चाई पता लगानी चाह‍िए.

Share:

  • साइकिल पर जर्मनी से घूमने आया था पाकिस्तान, पुलिस ने ही लूट लिया

    Wed Aug 7 , 2024
    डेस्क: लाहौर पुलिस ने पाकिस्तान में एक जमर्नी सैलानी को लूटने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 4 पुलिसकर्मी भी हैं. पुलिस ने बताया कि जर्मनी के 27 वर्षीय बर्ग फ्लोरिन पिछले हफ्ते लाहौर हवाई अड्डे के पास डेरा डाले हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved