
पेरिस। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ओलंपिक मेडल (olympic medals) चूक गई हैं। उनको अयोग्य घोषित ( disqualified) किया गया है, क्योंकि मेडल मैच की सुबह उनका वेट (Wet) तय मानकों से थोड़ा सा ज्यादा पाया गया है और ऐसे में उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। सूत्रों ने बताया कि पहलवान का वजन स्वीकार्य सीमा से लगभग 100 ग्राम अधिक था, जिसके कारण उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता था। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, फोगाट रजत पदक के लिए भी पात्र नहीं होंगी तथा 50 किलोग्राम वर्ग में केवल स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता ही भाग लेंगे।
हालांकि, यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ। सूत्रों ने बताया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उसे आखिरी 100 ग्राम वजन कम करने के लिए कुछ और समय देने की गुहार लगाई, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
यह पहली बार नहीं है जब फोगाट को 50 किलोग्राम भारवर्ग में जगह बनाने में कठिनाई हो रही है, जो कि 53 किलोग्राम भारवर्ग की तुलना में कम है, जिसमें वह आमतौर पर प्रतिस्पर्धा करती हैं। ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी उन्हें इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था, जहां वह बहुत कम अंतर से क्वालीफाई करने में सफल रही थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved