
चंडीगढ़ । विनेश फोगाट (Vinesh Phogat ) की नए जोश और निडर दिल के साथ (With renewed Vigor and Fearless Heart) निगाह अब लॉस एंजिल्स-28 पर (Now sets her sights on Los Angeles-28) ।
भारतीय महिला पहलवानी की स्टार विनेश फोगाट ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। कुछ महीनों पहले पहलवानी से दूरी बनाने और राजनीति में कदम रखने वाली विनेश अब दोबारा मैट पर लौटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने साफ कहा है कि उनका सफर खत्म नहीं हुआ है—अब उनकी नजर लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक पर है।
सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए विनेश ने लिखा कि पेरिस ओलंपिक के बाद लोग लगातार पूछ रहे थे—क्या यही उनका आखिरी मुकाबला था? विनेश ने माना कि उन्हें लंबे समय तक इस सवाल का जवाब नहीं पता था। पेरिस के बाद उन्हें अपने खेल, दबाव, उम्मीदों और यहां तक कि अपने सपनों से भी कुछ समय की दूरी चाहिए थी। इसी दौरान उन्होंने समझा कि वह अब भी खेल से उतना ही प्यार करती हैं और प्रतिस्पर्धा करना चाहती हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ समय के सन्नाटे ने उन्हें एहसास दिलाया कि उनके भीतर की आग कभी बुझी नहीं थी—बस थकान और शोर में छिप गई थी। अनुशासन, लड़ाई और मैट पर खड़े होने की चाह अब भी उनके भीतर जिंदा है। विनेश ने आगे लिखा कि वह अब नए जोश और निडर दिल के साथ लॉस एंजिल्स-28 की ओर कदम बढ़ा रही हैं। इस बार उनकी यात्रा और भी खास होगी, क्योंकि उनका बेटा भी उनके साथ रहेगा—उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा और उनका छोटा सा चीयरलीडर।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved