img-fluid

मां शारदा धाम में शुरू हुई 1100 रुपये की VIP दर्शन व्यवस्था, कहीं उत्साह तो कहीं नाराजगी

September 24, 2025

मैहर। शारदेय नवरात्र पर्व (Sharadiya Navratri Festival) पर मां शारदा धाम (Maa Sharda Dham) में इस बार प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति (Temple Management Committee) ने नई पहल की है। यहां श्रद्धालुओं (Devotees) के लिए 1100 रुपये शुल्क वाला वीआईपी दर्शन (VIP Darshan) पास शुरू किया गया है। इस पास के जरिए भक्तों को बिना कतार में लगे त्वरित दर्शन की सुविधा मिलेगी।

इस विशेष पास के तहत श्रद्धालुओं को केवल जल्दी दर्शन ही नहीं, बल्कि उन्हें प्रसाद, चुनरी, मां शारदा का विशेष सिक्का और एक गाइड की भी सुविधा दी जा रही है। प्रबंधन समिति का कहना है कि इसका उद्देश्य दर्शन दलालों पर रोक लगाना और श्रद्धालुओं को एक पारदर्शी और व्यवस्थित सेवा उपलब्ध कराना है।


मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक करीब 81 श्रद्धालु इस नई सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। बाहर से आने वाले भक्त इस सुविधा को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।

हालांकि, इस व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी सामने आई है। उनका कहना है कि इससे अमीर और गरीब श्रद्धालुओं के बीच भेदभाव साफ दिखाई देता है। जो भक्त घंटों लंबी कतार में खड़े रहते हैं, उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ेगा, जबकि पैसे वाले लोग तुरंत दर्शन कर लेंगे। स्थानीय लोगों की राय है कि धार्मिक आस्था में समानता होनी चाहिए और किसी भी रूप में आर्थिक स्थिति को आधार नहीं बनाया जाना चाहिए।

मंदिर कर्मचारी राजेश सिंगरौल का कहना है कि नवरात्र के समय लाखों श्रद्धालु मैहर पहुंचते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है। वीआईपी पास पूरी तरह पारदर्शी है और इच्छुक श्रद्धालु इसे ले सकते हैं।

Share:

  • बॉलीवुड पॉलिटिक्स का शिकार हुईं अमृता, बोलीं- पतली होने पर उड़ाया जाता था मजाक

    Wed Sep 24 , 2025
    डेस्क। अमृता राव (Amrita Rao) हाल ही में अक्षय कुमार-अरशद वारसी (Akshay Kumar-Arshad Warsi) की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आईं हैं। अमृता ने साल 2003 में शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘इश्क विश्क’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और अमृता रातोंरात स्टार बन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved