
इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा आज रात से एक बार फिर वाहनों की वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी शुरू की जाएगी। खास बात यह है कि इसमें नई सीरिज एमपी-09-जेडडी के वीआईपी नंबरों को भी अपलोड कर दिया गया है। त्योहारों के चलते जिस तरह से वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है, वैसे ही वाहन मालिकों में वीआईपी नंबरों के लिए भी उत्साह है, जिसके कारण इस बार की नीलामी में नंबरों की रिकार्ड ऊंची बोली लगने की संभावना है। परिवहन विभाग द्वारा अगस्त से नई व्यवस्था के तहत हर सप्ताह सोमवार से गुरुवार के बीच वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाती है, वहीं हर श्रेणी के वाहन के लिए अब एक ही सीरिज से नंबर भी जारी किए जाते हैं।
इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा आज रात 12 बजे से वीआईपी नंबरों की नीलामी शुरू की जाएगी। इसमें कुछ दिनों पहले शुरू हुई सीरिज जेडडी के नंबरों को भी अपलोड कर दिया गया है। इसके चलते इस नीलामी में सबसे ज्यादा पसंदीदा 0001 से लेकर अन्य सभी नए नंबर उपलब्ध होंगे। गणेशोत्सव से दशहरे और आगामी दिवाली पर वाहनों की बंपर बिक्री के कारण शौकीन नई सीरिज से इनके लिए नंबर लेने को लेकर भी उत्साहित हैं। इस कारण नीलामी में ऊंची बोली जाने की भी पूरी उम्मीद विभाग को है।
अगले सप्ताह की नीलामी में फिर शामिल होगी नई सीरिज
जेडजी सीरिज को कुछ दिनों पहले शुरू किया था। त्योहार पर वाहनों की बड़ी संख्या में बिक्री के कारण इसके करीब आठ हजार नंबर रजिस्टर्ड हो चुके हैं। इस कारण अगले दो तीन दिनों में ये सीरिज खत्म हो जाएगी। इसके बाद तुरंत नई सीरिज एमपी-09-जेडई को शुरू कर दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved