मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चलें, लेकिन उनके पास काम की कमी कभी नहीं रहती. सुपरस्टार हर साल 4-5 फिल्में रिलीज करते हैं. एक्टर सालभर अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं. फिल्ममेकर विपुल शाह (Vipul Shah) ने हाल ही में अक्षय कुमार को लेकर खुलकर बात की. उनका मानना है कि एक्टर को उनके काम का क्रेडिट मिलता, जिसके वो हकदार हैं. फिल्ममेकर ने अक्षय के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया.
विपुल शाह ने अक्की को लेकर कहा कि वह अपने आप में एक सुपरस्टार हैं, लेकिन उन्हें वह क्रेडित नहीं मिलता जिसके वे हकदार हैं. फिल्ममेकर ने बताया कि आलोचकों ने अक्षय को कभी बड़ा एक्टर नहीं माना, लेकिन उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है.
विपुल शाह ने गैलाटा प्लस को बताया, “अपनी पहली दो फिल्मों में, जब मैं अक्षय के साथ काम कर रहा था, मुझे एहसास हुआ कि ये एक ऐसा एक्टर है जिसे खुद नहीं पता कि वो क्या कर सकता है. उस दौर में उसे सिर्फ एक एक्शन हीरो का लेबल दिया जा रहा था, और वो कॉमेडी फिल्में करके अपनी छवि बदल रहा था, लेकिन लोग उसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे. शायद, किसी समीक्षक ने उसे कभी एक महान अभिनेता या एक अच्छा अभिनेता भी नहीं माना, इसलिए उसके अंदर भी एक तरह की ‘मुझे परवाह नहीं’ वाली भावना थी. लेकिन, मुझे लगा कि उसके पास देने के लिए बहुत कुछ है.”
उन्होंने बताया, “वह दिल और आत्मा से पूरी तरह पंजाबी हैं, लेकिन किसी ने उन्हें इस तरह पेश नहीं किया था. और नमस्ते लंदन यही करने वाला था: उन्हें खुद बनने की जगह देना, एक पंजाबी मुंडा, एक बेफ़िक्र, मौज-मस्ती पसंद करने वाला लड़का. वह रेशम की तरह सहजता से फिल्म में ढल गए, क्योंकि यही उनके लिए सबसे स्वाभाविक है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved