img-fluid

25 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं वायरल के मरीज

February 17, 2023

  • तेजी से बदल रहा है मौसम

भोपाल। बीते कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव का प्रतिकूल असर हो रहा है। शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में मौसमी बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ी है। इन मरीजों में बच्चों, बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हैं। सप्ताहभर में सर्दी-खांसी और वायरल के मरीजों की तादाद 20 से 25 फीसदी तक बढ़ गई है। राजधानी सहित प्रदेश में रातें ठंडी और दिन में गर्मी महसूस हो रही है। तापमान के इस उतार-चढ़ाव ने कई लोगों का स्वास्थ्य बिगाड़ दिया है। ओपीडी में 50 से 60 फीसदी मरीज सिर्फ मौसमी बीमारी के ही आ रहे हैं।



डॉक्टरों के अनुसार, तापमान में तीन गुना तक के अंतर के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है। ज्यादातर मरीजों को फ्लू और वायरल की शिकायत है। सबसे ज्यादा असर बच्चों पर नजर आ रहा है। उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार के साथ सांस की समस्या और दस्त भी हो रहे हैं। कुछ बच्चों को भर्ती भी करना पड़ रहा है। मौसम में बदलाव से सांस संबंधी बीमारियां भी बढ़ी हैं। कई लोगों को एलर्जी की शिकायत हो रही है। मौसमी बदलाव के बीच स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की जरूरत है। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर रोग प्रतिरोधक क्षमता पर नजर आ रहा है। सर्दी-खांसी होने पर मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर ही इलाज लेना चाहिए।

Share:

  • मौसम बदला, दिन में चुभने लगी धूप

    Fri Feb 17 , 2023
    भोपाल, इंदौर-ग्वालियर में भी दिन में गर्मी भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने यू-टर्न ले लिया है। दो दिन गिरावट के बाद पारे में फिर से बढ़ोतरी हुई है। खासकर दिन के तापमान में। कई शहरों में तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भी गर्मी का असर है। वहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved