पटना। शादी का कार्ड (Wedding Card) लोगों के लिए बहुत खास होता है। वैसे तो इसे रिश्तेदारों और मेहमानों के लिए जानकारी देने के लिए बनवाया जाता है लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) के युग में इसके तमाम प्रकार के तरीके आ गए हैं। इसके जरिए परिवार के लोग अपने बच्चों की शादी को और भी ज्यादा खास बनाते हैं। हालांकि कई बार इन कार्डों में कुछ ऐसा लिख या छप जाता है, जो इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। ऐसा ही एक वायरल कार्ड बिहार से सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस कार्ड में बाकी जानकारी तो सामान्य तरीके से ही लिखी हुई हैं लेकिन दूल्हे के नाम के आगे उसकी योग्यता को भी खासतौर पर बताया गया है। कार्ड में दूल्हे का नाम महावीर प्रसाद लिखा गया है जिसके पीछे बिहार पुलिस लिखा गया है इसके ठीक नीचे अंग्रेजी में फिजिकल क्वालिफाइड लिखा हुआ है। इसके साथ ही दुल्हन का नाम कुमारी लिखा हुआ है। हालांकि पोस्ट में यह साफ नहीं है कि इसमें दुल्हन की योग्यता कुछ लिखी थी या नहीं।
वहीं एक और यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि हमारी शादी होगी तब हम भी लिखवा देंगे बिहार पुलिस डिस्क्वालिफाइड। एक और व्यक्ति ने अपनी व्यथा को सुनाते हुए लिखा कि हम भी लिखवाएंगे कि 2 बार फाइनल मेरिट लिस्ट आउट, एक बार फिजिकल क्वालिफाई और 2 बार लिखित परीक्षा क्लाविफाई। एक ने लिखा कि मैंने भी अभी यूपीएससी का फार्म भरा है तो क्या मैं यूपीएससी डिस्क्वालिफाइड लिखवा सकता हूं।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि सोशल मीडिया पर कोई शादी का कार्ड वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई कार्ड अपने अनोखे तरीके से लिखी जानकारी या फिर डिजाइन के लिए वायरल हुए हैं और इन्हें देखकर लोगों ने जमकर मजे भी लिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved