मुंबई। बॉलीवुड हिरोइन और भारतीय जनता पार्टी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में अनूप जलोटा (Anoop Jalota) जैसे कलाकार भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम की बहुत सी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें से एक वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) का है। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स हेमा मालिनी को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो में हेमा मालिनी अपनी एक महिला प्रशंसक से असहज होती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे लोग?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हेमा मालिनी का व्यवहार लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। इस वीडियो के नीचे लोग कमेंट करके हेमा मालिनी को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करेत हुए लिखा- लेकिन चुनाव के टाइम पर इनके घर भीख क्यों मांगते हों। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- फैन्स की गलती है जो इन जैसे घमंडी सिलेब्स के साथ तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि चुनाव के वक्त जनता को ये याद रखना चाहिए।
बता दें, कुछ दिनों पहले भी हेमा मालिनी अपने एक बयान को लेकर खबरों में आईं थीं। हेमा मालिनी ने विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने पर टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पीणी की खूब आलोचना हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved