
नई दिल्ली। क्रिकेटर रोहित शर्मा और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अलिबाग में अपने लिए एक फार्महाउस बनवाने जा रहे हैं। अलिबाग (alibaug) के जिराड गांव में गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले विराट कोहली ने 8 एकड़ जमीन फार्महाउस (farm house) के लिए खरीदी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट और अनुष्का शर्मा ने सवा 19 करोड़ रुपये ने यह जमीन खरीदी है।
रोहित शर्मा और रवि शास्त्री (Rohit Sharma and Ravi Shastri) के भी फार्महाउस इसी इलाके में हैं। सूत्रों का कहना है कि हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल भी अलिबाग में घर बनाने को लेकर उत्सुक हैं। रवि शास्त्री ने अलिबाग में 10 साल पहले ही घर बनवाया था, जबकि रोहित शर्मा का म्हात्रोली-सारल इलाके में तीन एकड़ में फार्महाउस अभी तैयार हो रहा है।
इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि विराट कोहली ने महान गायक किशोर कुमार का जुहू वाले बंगले के परिसर का बड़ा हिस्सा लीज पर ले लिया है और वह इसमें रेस्तरां खोलने जा रहे हैं। अमित कुमार ने बतााया कि विराट को 5 साल के लीज पर स्पेस दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved