img-fluid

विराट हैं कि मानते ही नहीं.. तोड़ दिया IPL का ये महारिकॉर्ड

May 04, 2025

डेस्क: विराट कोहली को ‘रन मशीन’ क्यों कहा जाता है, ये उन्होंने एक बार फिर साबित करके दिखा दिया है. आईपीएल 2025 में उनका बल्ला जमकर चल रहा है. 36 साल की उम्र में भी वह टी20 जैसे फॉर्मेट में सभी खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहे हैं. आईपीएल में विराट कोहली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं और इस लिस्ट में उन्होंने अब एक और खास कारनामे को जोड़ दिया है. मौजूदा सीजन के 52वें मैच में भी विराट ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक अर्धशकीय पारी खेली, इसी के साथ उन्होंने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 33 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. विराट ने ये रन 187.87 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है. इस मैच में उन्होंने शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाए और टीम को एक दमदार शुरुआत दिलाई. इस पारी के साथ उन्होंने आईपीएल 2025 में अपने 500 रन पूरे कर लिए. वह इस सीजन में 500 रन का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं.


विराट कोहली ने 500 रन पूरे करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, उन्होंने इस लीग में 8वीं बार एक सीजन में 500+ रन बनाए हैं. इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा सीजन में 500+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले वह इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर के साथ बराबरी पर खड़े थे. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 7 सीजनों में ये कारनामा किया है. लेकिन विराट अब उसने आगे निकल गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 6 सीजन में 500+ रन बनाए हैं. वहीं, शिखर 5 बार के साथ चौथे नंबर पर हैं.

विराट कोहली ने आईपीएल के एक सीजन में 500+ रन बनाने का कारनामा सबसे पहले 2011 में किया था. तब उन्होंने 557 रन बनाए थे. इसके बाद साल 2013 में वह 634 रन बनाने में कायमाब रहे. साल 2015 में उनके बल्ले से 505 रन देखने को मिले. 2016 के सीजन में तो उन्होंने 973 रन बनाए थे, जो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. फिर विराट ने साल 2018 में 530 रन, साल 2023 में 639 रन और साल 2024 में 741 रन बनाए थे. यानी उन्होंने इस बार भी 500+ रन बनाकर लगातार तीन सीजन में ये कारनामा करने का रिकॉर्ड भी बना दिया है.

Share:

  • Rule for 66 years! People's Action Party won the 14th consecutive election in Singapore, captured 90% of the seats

    Sun May 4 , 2025
    Singapore: Singapore’s People’s Action Party won the general elections for the 14th consecutive time on Saturday and extended its six-decade rule. Amid the economic turmoil caused by the global trade war, the people of Singapore have given a strong mandate to their new Prime Minister. On August 7, 1965, Singapore came on the world map […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved