कोलकाता (Kolkata)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (captain virat kohli) जारी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में है। विश्व कप (World cup 2023) में वह एक शतक लगा चुके हैं, जबकि तीन अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल सके थे, जिससे फैंस मायूस हुए थे क्योंकि इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वह सिर्फ पांच रन से शतक चूके गए थे।
भारत का अगला विश्व कप का अगला सबसे बड़ा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को होना है, जोकि कोलकाता में खेला जाएगा और ये दिन विराट कोहली के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि इस मैच के दौरान विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन मना रहे होंगे और अगर भारत ये मैच जीतता है तो ये कोहली के लिए यादगार दिन हो जाएगा। कोहली के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ ने जबर्दस्त तैयारी की है।
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 6 मैचों में 354 रन बनाए हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगााया था। उन्होंने नाबाद 103 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ वह खाता नहीं खोल सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved