img-fluid

विराट कोहली की तुलना में रोहित शर्मा बेहतर कप्तान : गौतम गंभीर

November 24, 2020

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली की तुलना में रोहित शर्मा को बेहतर कप्तान बताया है।

गंभीर ने एक खेल चैनल के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, “विराट कोहली एक बुरे कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित शर्मा एक बेहतर कप्तान हैं। कप्तानी की गुणवत्ता में दोनों में बहुत बड़ा अंतर है।”

गंभीर ने उदाहरण देते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में कोहली और रोहित के रिकॉर्ड के बीच के अंतर को देखा जा सकता है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पांच आईपीएल खिताब हैं और वह टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली एक बार भी खिताब नहीं जीत सके हैं।

रोहित के 2013 में टीम की कप्तानी संभालने के बाद से मुंबई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। गंभीर ने कहा, “अगर हम आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करते हैं, तो हम आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर कप्तान का चयन क्यों नहीं करते? अलबत्ता, आईपीएल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन के लिए बैरोमीटर नहीं है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • रोहित, विराट के न होने से भारतीय टीम पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा : स्टीव स्मिथ

    Tue Nov 24 , 2020
    सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई शीर्षक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि सीमित ओवरों की श्रृंखला में रोहित शर्मा के और अंतिम तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली के न होने से भारतीय टीम पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके पास इनकी कमी को पूरा करने के लिए काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। बता दें कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved