
नई दिल्ली । विराट कोहली(Virat Kohli) और रोहित शर्मा(Rohit Sharma) जैसे सीनियर खिलाड़ियों का अचानक टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) से संन्यास लेने की बात को अभी तक कई क्रिकेट पंडित(Cricket Pandit) और फैंस पचा नहीं पाए हैं। इनमें से एक 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के खिलाड़ी और पूर्व चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत भी है। उन्होंने बीसीसीआई के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब इन दोनों लीजेंड ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तब कॉम्युनिकेशन में बहुत बड़ी कमी थी। उनका यह भी मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की बात इस वजह से दब गई क्योंकि टीम इंडिया इंग्लैंड में सीरीज 2-2 की बराबरी से ड्रॉ कराने में कामयाब रही। श्रीकांत का मानना है कि 100 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर एक अच्छी विदाई के हकदार हैं।
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अगर आप अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलते हैं, तो आप एक बेहतरीन क्रिकेटर होंगे। इसलिए आपको एक अच्छी विदाई मिलनी चाहिए। मुझे पूरा यकीन है कि जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास लिया था, तब कॉम्युनिकेशन में बहुत बड़ी कमी थी। उन्हें उनसे बात करनी चाहिए थी, लेकिन इसके बजाय यह खेल और भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “विराट कोहली का संन्यास ऐसे ही हुआ। विराट कोहली एक बेहतर विदाई के हकदार थे। उनके पास अभी दो साल का टेस्ट क्रिकेट बाकी था। लेकिन इंग्लैंड में ड्रॉ खेलने के कारण उनके बारे में ऐसी बातें बंद हो गईं। हालांकि, भारत को कुछ समय तक विराट कोहली जैसा क्रिकेटर मिलना मुश्किल होगा।”
श्रीकांत ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह चेतेश्वर पुजारा को भी अच्छी विदाई मिलनी चाहिए थी। पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। वह भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रूप में खेले थे।
उन्होंने कहा, “पुजारा के साथ भी ऐसा ही है, हालाँकि उन्हें भारत के लिए खेले हुए काफी समय हो गया है, लेकिन उन्हें अपनी रिटायरमेंट की योजनाओं के बारे में भी उनसे बात करनी चाहिए थी। बेशक, खिलाड़ी को भी सहयोग करना होगा और यह समझना होगा कि उनका समय कब पूरा हो गया है। अगर ऐसा होता, तो पुजारा को बेहतर विदाई मिलती। लेकिन यह खिलाड़ी, चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के बीच सहयोग का मामला है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved