
डेस्क। विराट कोहली (Virat Kohli) वैसे तो इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों (Best Batsmen) में से एक हैं, लेकिन फिलवक्त उनका बल्ला रूठा हुआ है। कोहली से रन नहीं बन रहे हैं। हालांकि अब वे टी20 इंटरनेशनल (T20 International) से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं, यानी अब उनका सारा फोकस केवल टेस्ट (Test) और वनडे (ODI) पर ही है। वनडे तो टीम इंडिया इस वक्त खेल नहीं रही है, लेकिन टेस्ट मैच जारी हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जारी है, जिसमें टीम इंडिया न्यूजीलैंड से लगातार तीन मैच हारकर पिछड़ गई है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक बड़ा झटका लगा है। जो दिन उन्होंने पिछले करीब 10 साल से टेस्ट में नहीं देखा है, वो दिन आखिरकार आज आ ही गया। हम बात कर रहे हैं आईसीसी की ओर से जारी की गई टेस्ट रैंकिंग की।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी की ओर से नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें विराट कोहली टॉप 20 से भी बाहर हो गए हैं। वे टॉप 10 से तो बाहर ही थे, लेकिन अब टॉप 20 से बाहर जाना बताता है कि कोहली इस वक्त आउटआफ फार्म हैं। विराट कोहली को इस बार की रैंकिंग में पूरे 8 स्थानों का नुकसान हुआ है। वे अब 22वें नंबर पर चले गए हैं। हालांकि मजे की बात ये है कि बांग्लादेश सीरीज से पहले तक कोहली टॉप 10 में थे, लेकिन बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में भी वे रन नहीं बना पाए और अब उसका नतीजा हमारे सामने है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved