
डेस्क: विराट कोहली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी, लेकिन तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला था. इसके बाद 2022 की शुरुआत में उन्होंने पूरी तरह से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी. लेकिन सालों बाद 2007 टी20 वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रॉबिन उथप्पा के मुताबिक, विराट को एक खिलाड़ी पसंद नहीं था, जिसके चलते उसे 2019 वनडे वर्ल्ड कप में नहीं चुना गया था.
रॉबिन उथप्पा का एक बयान हाल ही में काफी वायरल हुआ था. उन्होंने कहा था कि विराट कोहली की वजह से युवराज सिंह का करियर खत्म हुआ था. अब उन्होंने विराट और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू के रिश्ते पर चौंकाने वाला बयान दिया है. रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि रायडू को विराट पसंद नहीं करते थे, जिस वजह से उनका सिलेक्शन 2019 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं हुआ था. बता दें, अंबाती रायडू 2019 वर्ल्ड कप खेलने के बड़े दावेदार थे. लेकिन टीम के ऐलान के वक्त उनका नाम स्क्वॉड में नहीं था. उनकी जगह विजय शंकर इंग्लैंड गए थे, जो एक चौंकाने वाला फैसला था.
रॉबिन उथप्पा ने ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अगर विराट कोहली को कोई पसंद नहीं आता था या उन्हें कोई अच्छा नहीं लगता था, तो उसे टीम से निकाल दिया जाता था. अंबाती रायडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. हर किसी की अपनी पसंद होती है, लेकिन आप किसी खिलाड़ी को उसके मुकाम तक पहुंचाने के बाद उसके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते. उसके पास वर्ल्ड कप के कपड़े, वर्ल्ड कप का किट बैग, सब कुछ उसके घर पर था. एक खिलाड़ी सोच रहा होगा कि वह वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है. लेकिन आपने उसके लिए दरवाजे बंद कर दिए. मेरे हिसाब से यह सही नहीं था.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved