
एडिलेड। भारतीय टीम (Indian Team) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। कोहली अब तक दो मैचों में खाता खोले बिना आउट (Out) हुए हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने पर्थ में खेले गए पहले वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन वह शुरुआती दोनों मैच में विफल रहे। एडिलेड में जब कोहली आउट होकर पवेलियन लौटे तो उन्होंने दर्शकों का हाथ दिखाकर अभिवादन किया जिससे चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि क्या कोहली ने वनडे से भी संन्यास (Retirement) के संकेत दे दिए हैं।
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। 2027 वनडे विश्व कप खेलने का लक्ष्य रखने वाले कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैचों में खाता खोले बिना आउट हुए हैं। यह पहली बार है जब कोहली अपने वनडे करियर में लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं। कोहली का बल्ला एडिलेड में जमकर चलता है, लेकिन इस बार यहां भी वह बड़ी पारी नहीं खेल सके।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए थे। जेवियर बार्टलेट ने अपने दूसरे ही ओवर में भारत को दोहरा झटका दिया। उन्होंने पहले कप्तान शुभमन गिल को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया और फिर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। बार्टलेट की अपील पर अंपायर ने कोहली को आउट दिया, लेकिन विराट डीआरएस लेना चाह रहे थे। हालांकि, दूसरे छोर पर खड़े रोहित ने उन्हें डीआरएस नहीं लेने की सलाह दी क्योंकि उन्हें पता था कि कोहली आउट हैं। विराट ने पूर्व कप्तान की बात मानी और पवेलियन की ओर लौट गए।
कोहली के आउट होने से फैंस काफी निराश हुए, लेकिन ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त जिस तरह उन्होंने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया इसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें कोहली आउट होने के बाद पवेलियन लौटते वक्त हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन कर रहे हैं। इसे लोग कोहली के संन्यास से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या कोहली ने वनडे से भी संन्यास लेने के संकेत दे दिए हैं?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved