
नई दिल्ली । विराट कोहली(Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ जून में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज(Five match test series) से पहले इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट(Retirement from format) लेना चाहते हैं। बीसीसीआई को विराट कोहली ने ये जानकारी दे दी है। हालांकि, बोर्ड उनको मनाने की कोशिश में है कि कम से कम वे इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनें। अगर बात नहीं बनती और विराट कोहली भी रोहित शर्मा की तरह टेस्ट क्रिकेट को इस अहम सीरीज से पहले अलविदा कहते हैं तो फिर श्रेयस अय्यर की वाइल्ड कार्ड एंट्री भारत की टेस्ट टीम में हो सकती है।
जहां तक भारत की टेस्ट टीम का सवाल है तो श्रेयस अय्यर फिलहाल के लिए चयनकर्ताओं की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। भले ही श्रेयस अय्यर को फिर से बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किया है, लेकिन इससे उन्हें इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिलने की गारंटी नहीं है। अगर विराट कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट लेते हैं तो फिर 30 वर्षीय खिलाड़ी के इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ने के चांस हैं। इस समय तो वे इंडिया ए के लिए भी खेलते हुए नजर नहीं आ रहे।
अब तक 16 टेस्ट मैच खेल चुके श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार पिछले साल फरवरी में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। हालांकि, वे रणजी ट्रॉफी लगातार खेलते आ रहे हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस फिलहाल भारत ए या भारत की टीम के लिए चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं। हालांकि, विराट कोहली वर्तमान में इस प्रारूप से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं, जिससे श्रेयस के लिए चीजें बदल सकती हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस अय्यर का चयन पक्का नहीं है। वह फिलहाल इंडिया ए या इंडिया टीम के लिए चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं, लेकिन इस बात की संभावना है कि वरीयता या गैर-वरीयता इस बात पर निर्भर करेगी कि विराट कोहली टीम का हिस्सा बनने के लिए सहमत होते हैं या नहीं। श्रेयस अय्यर को चुनना सिलेक्टर्स के लिए इसलिए भी मजबूरी हो जाएगी, क्योंकि मध्य क्रम में कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved