img-fluid

एक लंबे अरसे बाद विराट कोहली की रणजी में वापसी, इस विकेट कीपर का होगा आखिरी मैच

January 30, 2025

नई दिल्‍ली । रणजी ट्रॉफी 2024-25(Ranji Trophy 2024-25) के आज 7वें राउंड का आगाज(7th round begins) होने जा रहा है और हर किसी की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli)पर टिकी है। किंग कोहली 13 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने जा रहे हैं। मगर इसके इतर एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके करियर का यह आखिरी मैच है। जी हां, यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारत के सबसे शानदार विकेट कीपर में से एक ऋद्धिमान साहा है। साहा पिछले साल नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और उन्होंने उस समय कहा था कि यह रणजी सीजन उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।

बंगाल की टीम का प्रदर्शन मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अच्छा नहीं रहा है। टीम को 6 में से सिर्फ 1 ही मैच में जीत मिली है, जिस वजह से टीम क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। साहा 7वें राउंड के रूप में अपना आखिरी घरेलू मुकाबला खेलेंगे।

ऋद्धिमान साहा के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने खेले 141 मैचों की 209 पारियों में 41.68 की लाजवाब औसत के साथ 7169 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 14 शतक और 44 अर्धशतक शामिल है। रणजी में सारा का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 203 रनों का रहा है।

हालांकि उनका इंटरनेशनल करियर इतना खास नहीं रहा। भारत के लिए खेले 40 मैचों की 56 पारियों में उनके बल्ले से 29.41 की औसत के साथ 1353 रन निकले। इस दौरान उन्होंने कुल 9 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया जिसमें 3 शतक शामिल है।

बल्ले से भले ही इंटरनेशनल स्टेज में सारा कमाल नहीं दिखा पाए हो, मगर वह विकेट कीपिंग के मामले में काफी आगे थे। उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसमें एक टेस्ट मैच में 10 कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बनना भी शामिल है। उनके नाम एक मैच में सबसे ज्यादा कैच और आउट करने का रिकॉर्ड भी है।

Share:

  • बंगाल में भी जीबीएस सिंड्रोम का कहर, तीन की मौत

    Thu Jan 30 , 2025
    डेस्क: देश में लगातार जीबीएस सिंड्रोम बीमारी का कहर बढ़ता जा रहा है. यह बीमारी अब राज्य दर राज्य फैलने लगी है. बंगाल में पिछले चार दिनों में संदिग्ध जीबीएस से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, हेल्थ डिपार्टमेंट ने अभी तक मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved